संधि-विज्ञान (Arthrology/Syndesmology)
संधि-विज्ञान (Arthrology/Syndesmology) विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जोड़ों (joints) का अध्ययन किया जाता है उसे संधि विज्ञान (arthrology/syndesmology) काहते है। शरीर में जोड़ों को संगठन (composition) व संरचना (structure ) के आधार पर तीन भागो में बांटा जाता है - A तंतुमय जोड़ (fibrousjoint) B. उपास्थिजात जोड़ (cartilagenous joint) c. सायनोवियल जोड़ (synovial joint) जोड़ या संधियां (joints or articulations) वे संरचनाएं हैं जो कि दो या दो से अधिक हड्डियों के आपस में जुड़ने से बनते है तथा अपनी स्थिति में बने रहते हैं। ये पशुओं के चलने-फिरने (locomotion ) के लिये आवश्यक होते हैं। A.तंतुमय जोड़ (Fibrous joint) - ये जोड़ अस्थाई (temporary) होते हैं जो बाद में तंतुमय ऊतक के जमा हो जाने के कारण जुड़ जाते. है। अत: इनमें किसी प्रकार को गति नहीं होती। इसीलिए इन्हें अगतिशील जोड़ (immovable joints) भी कहते है। जैसे - खोपड़ी (skull) में पाये जाने वाले sutures. ये चार प्रकार के होते हैं - a.Syndesmosis joint : इस प्रकार के जोड़ में सफेद तंतुनुमा ऊतक (white fibrous tiss...