कूल्हे की हड्डी/श्रोणि मेखला (Hip bone/Pelvic girdle/Os-coxae)

कूल्हे की हड्डी/श्रोणि मेखला
(Hip bone/Pelvic girdle/Os-coxae)
-



श्रोणि गुहा (pelvic cavity) का फर्श तथा पार्श्व दीवारें Os- coxae अस्थि की बनी होती है तथा छत का निर्माण सेक्रम (sacrum) व एक या दो पुच्छ कशेरूकाओं के द्वारा होता है। ऑसकॉक्सी (os-coxae) चपटी व अनियमित आकार की होती है जो मुख्यतः तीन अस्थियों से मिलकर बनी होती है जो पशु में नीचे की ओर व पीछे की ओर (downward-backward) स्थित होती है।

इसमें उपस्थित अस्थियां निम्न है -

  1. इलियम (ilium),
  2. इश्चियम (ischium),
  3. प्यूबिस (pubis).


ये तीनों हड्डियां उपास्थि (cartilage) के द्वारा एक दूसरे से ऐसीटाबुलम (acetabulum) पर आपस में जुड़ती है।

I. इलियम (Ilium):


  • यह अस्थि चपटी, त्रिभुजाकार व उपरोक्त में सबसे बड़ी होती है।
  • यह ऊपर की तरफ ज्यादा चौड़ी व नीचे की तरफ कम चौड़ी एवं बीच में संकरी होती है।
  • इसमें दो सतह (surface), तीन कोण (angles) तथा तीन किनारे (borders) होते है।
  • बाह्य सतह को gluteal surface भी कहते है जिस पर gluteal line पाई जाती है।
  • आन्तरिक सतह को सेक्रल सतह या पेल्विक सतह (pelvic surface) भी कहते हैं जिस पर एक त्रिकोणाकार facet होता है, जहाँ सेक्रम के पंख (wings) आकर जुड़ते हैं।
  • पार्श्व किनारा (lateral border) कोणीय व खुरदरा होता है। पश्च किनारा (posterior border) गहरा व अवतल होता है। प्यूबिक किनारा (pubic border) गोल, अवतल व एक ridge के रूप में होता है।
  • इसमें तीन कोण क्रमशः आंतरिक कोण (internal angle), बाह्य कोण (external angle/tubercoxae) व ऐसिटाबुलर कोण (acetabular angle) पाये जाते है।


II. इश्चियम (Ischium) :


  • यह इलियम व प्यूबिस के पीछे स्थित होती है तथा इलियम से छोटी अस्थि है।
  • यह अनियमित आकार की एक चतुष्कोणीय (quadrilateral) अस्थि है. जिसमें दो सतह (surface), चार किनारे (borders) तथा चार कोण (angles) होते हैं।
  • सतह (surfaces) पेल्विक (pelvic) व अधर (ventral) होती है।
  • अग्र किनारा (anterior border) ऑब्ट्यूरेटर फोरामेन (obturator foramen) की पश्च सीमा बनाता है।
  • पश्च किनारा ischial arch बनाता है जिससे pelvic outlet की निचली सीमा बनती है।
  • बाह्य किनारा (external border) अवतल होता है।
  • इसमें अग्र-आंतरिक (antero-internal), अग्र-बाह्य (antero-external), पश्च-आंतरिक (postero-internal) तथा पश्च-बाह्य (postero-external) कोण होते हैं।


III. प्यूबिस (Pubis):


  • यह तीनों अस्थियों में सबसे छोटी (smallest) होती है।
  • यह अनियमित (irregular) आकार की होती है जिसकी दो सतह, तीन किनारे तथा तीन कोण होते है।
  • इसकी pelvic सतह पर मूत्राशय (urinary bladder) स्थित होता है।
  • अधर सतह अवतल व खुरदरी होती है।
  • पश्च किनारा obturator foramen का अग्र किनारा बनाता है तथा आंतरिक किनारा pubic symphysis का निर्माण करता है।


ऐसीटाबुलम (Acetabulum):

इसे कॉटिलॉइड गुहा (cotyloid cavity) भी कहते हैं। यह गुहा ilium, ischium व pubis अस्थियों के जुड़ने से बनती है। यह फीमर के सिर के साथ जुड़कर कुल्हे का जोड (hip joint) बनाती हैं। इसकी परिधि पर एक acetabular notch पाई जाती है।

ऑब्ट्यू रेटर फॉरामेन (Obturator foramen) :

यह एक दीर्घवृत्ताकार (elliptical) छिद्र होता है जो पेल्विक फर्श पर पाया जाता है तथा इसकी परिधि ischium तथा pubis अस्थियों के द्वारा बनी होती है। मादा में ischial arch चौड़ी तथा pelvic outlet बड़ा होता है व मादा में इसका अनुप्रस्थ व्यास (transverse diameter) भी अधिक होता है।

घोड़ा (Horse):

  • ग्लूटियल रेखा हल्की होती है।
  • इश्चियल ट्यूबरोसिटी (tuber-ischi) द्विभाजित होती है।
  • Ventral tubercle अनुपस्थित होता है।


कुत्ता (Dog):


  • इलियम लगभग उदग्र (vertical) होती है।
  • इश्चियम घुमावदार होती है।
  • इश्चियल ट्यूबरोसिटी सपाट (flat) होती है।
  • Obturator foramen त्रिकोणाकार होता है।
  • ऐसौटाबुलम गहरा होता है।


सुअर (Pig):


  • इश्चियल ट्यूबरोसिटी पर तीन उभार पाए जाते हैं।
  • इलियम का पृष्ठ किनारा उत्तल (convex) होता है।


मुर्गा (Fowl):


  • इलियम सेंक्रम से जुड़ी (fused) होती है।
  • प्यूबिस लम्बी छड़ के समान होती है।
  • ऐसीटाबुलम छिद्रित (perforated) होती है।
  • इलियम व इश्चियम के बीच एक अतिरिक्त छिद्र होता है जिसे Ilio- ischiatic foramen कहते है।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

टिबिया-फिबुला (Tibia-fibula)

पशु शरीर रचना विज्ञान (Veterinary anatomy)

रेडियस-अल्ना (Radius-ulna)