मेटाटार्सल (Metatarsal)

मेटाटार्सल (Metatarsal) -



  • यह पश्च पाद की अस्थि है जो भ्रूणीय अवस्था में संख्या में पाँच होती है, परन्तु वयस्क में तीसरी व चौथी मेटाटार्सल मिलकर एक बड़ी अस्थि बना लेती है।
  • वयस्क में दो मेटाटार्सल अस्थियां होती है।



बड़ी मेटाटार्सल अस्थि (Largc rietatarsal bone) -

  • यह अस्थि large metacarpal के समान होती है।
  • इसके shaft में चार सतहें होती है।
  • निकटस्थ सिरा टार्सल अस्थियों की निचली पंक्ति से जुड़कर hock joint बनाता है।
  • निकटस्थ सिरें के पश्च-आंतरिक, (postero-internal) भाग पर एक facct होता है। जिससे छोटी मेटाटार्सल अस्थि जुड़ती है।
  • दूरस्थ सिरा प्रथम फैलैक्स (1 phalanx) से जुड़कर fetlock joint बनाता है।


छोटी मेटाटार्सल अस्थि (Small metatarsal bone) -

  • यह डिस्कनुमा अस्थि होती है जो बड़ी मेटाटार्सल अस्थि के पश्च-आंतरिक भाग से जुड़ती हैं
  • यह 2 मेटाटार्सल अस्थि होती है।


घोड़ा (Horse) :

  • इसमें दो छोटी मेटाटार्सल व एक बड़ी मेटाटार्सल अस्थियां होती है।
  • बड़ी मेटाटार्सल में vertical groove अनुपस्थित होती है तथा यह बेलनाकार होती है।
  • छोटी मेटाटार्सल मंध्य तथा बाहर की ओर जुड़ी रहती है।


कुत्ता (Dog)

  • इसमें पांच मेटाटार्सल अस्थियां होती है जिनमें से पहली छोटी तथा शेष चार अच्छी तरह विकसित होती है।


सुअर (Pig) :

  • इसमें कुल चार मेटाटार्सल अस्थियां होती है।


मुर्गा (Fowl) :

  • Tarso-metatarsus अस्थि एक बड़ी अस्थि होती है जो भ्रूणीय अवस्था में टार्सल अस्थि पंक्ति तथा तीन मेटाटार्सल अस्थियों से मिलकर बनती है।
  • इसका निकटस्थ सिरा (proximal end) टिबियो-टार्सस (tibio-tarsus) से जुड़ता है तथा इसके दूरस्थ सिरे पर तीन ट्राक्लियाई (trochleac) पाए जाते हैं जो 2, 3 व 4 digits से
  • जुड़े रहते है।
  • नर (cock) में इसके पश्च-मध्य भाग पर एक शंकुनुमा नुकीला प्रवर्ध होता है जिसे spur  या calcar कहते हैं।





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

टिबिया-फिबुला (Tibia-fibula)

पशु शरीर रचना विज्ञान (Veterinary anatomy)

रेडियस-अल्ना (Radius-ulna)