टार्सल अस्थियां (Tarsal bones/Tarsals)
टार्सल अस्थियां (Tarsal bones/Tarsals) :
- टार्सल अस्थियां टिबिया तथा मेटाटार्सल से जुड़कर hock joint बनाता है।
- यह कुल पाँच अस्थियां होती है जो दो पंक्तयों में व्यवस्थित होती है।
घोड़ा (Horse) :
- इसमें छः टार्सल अस्थियां पाई जाती है।
कुत्ता (Dog) व सुअर (Pig) :
- इनमें कुल सात टार्सल अस्थियां होती है।
मुर्गा (Fowl) :
- इसमें यह अनुपस्थित होती है क्योंकि भ्रूणीय अवस्था में टार्सल अस्थियां टिबिया से जुड़कर टिबियो-टार्सल (tibio-tarsal) तथा मेटाटार्सल से जुड़कर टार्सो-मेटाटार्सास (tarso-metatarsus) बनाती है।
Tyy
ReplyDeleteBhari nice work
ReplyDeleteTy sir
DeleteTy dear
ReplyDelete