मैण्डीबल (Mandible), हायऑइड अस्थि (Hyoid bone), कपाल के सायनस (Sinuses of skull)
मैण्डीबल (Mandible):-
- यह निचले जबड़े की अस्थि होती है जिसमें एक body व दो ramus उपस्थित होते हैं।
- प्रत्येक !amus में दो भाग होते हैं-
- Horizontal ramus
- Vertical ramus
- Horizontal ramus में आगे की ओर mental foramen पाया जाता है तथा Vertical ramus में ऊपर की ओर कॉरोनोइड प्रवर्ध (coronoid process), articular facet एवं mandibular foramen पाया जाता है।
- निचला जबड़ा articular facet से खोपड़ी की temporal अस्थि से जुड़ता है।
घोड़ा (Horse) :
- घोड़े में मैण्डीबल की दोनों ramus (rami) पूर्णत: जुड़कर body बनाती है।
- Body के कुपिकीय किनारे (alveolar border/dorsal border) पर छ: दाँतों की जड़ों के लिए गढूढ़े पाये जाते हैं।
कुत्ता (Dog) :
- दोनों rami जुड़े हुए नही होते है।
- Horizontal ramus में, प्रीमोलर या मोलर दांतों के लिये गर्त होते हैं तथा vertical ramus के बाहरी भाग पर नीचे की ओर कोणीय प्रवर्ध
- (angularprocess) होता है।
- कॉरोनॉइड प्रवर्ध बड़ा होता है।
सुअर (Pig) :
- कॉरोनाइड प्रवर्ध छोटा परन्तु नुकीला होता है।
मुर्गा(Fowl):
- यह एक अकेली अस्थि होती है जो पांच छोटी-छोटी अस्थियों से
- मिलकर बनी होती है जो क्रमश: निम्न है।
- डेन्टरी (dentary), सुप्राएन्गुलर (supra-angular), एन्गुलर (angular),
- स्प्लीनेल (splinell), आर्टिकुलर (articular )
- ऊपरी सिरा क्वाड़रेट अस्थि (quadrate bone) से जुड़ता है।
हायऑइड अस्थि (Hyoid bone) -
- यह अस्थि मैण्डीबल के दोनों vertical rami के बीच तिरछी, नीचे की ओर (downward), आगे की ओर (foreward) स्थित होती है।
- इस अस्थि में एक लिंगुअल प्रवर्ध (lingual process) व चार जोड़ी कॉर्नु (cornua) होते हैं जो क्रमश: thyroid cornua, small cornda, great cormua व middle cornua होते हैं।
कपाल के सायनस (Sinuses of skull) -
सायनस, अस्थि में श्लेष्म झिल्ली (mucous membranc) से गिरी हुई वायु गुहा (air sac) को कहते हैं। यह गुहा छोटे छिद्रों के द्वारा नासा गुहा (nasalcavity) से जुड़ी रहती है। मुख्यतः frontal, maxillary, palatine व sphenoidal sinuses पाए जाते है।
मुर्गे में सायनस अनुपस्थित होते हैं।
Awesome work bhai
ReplyDeleteTyyy
DeleteGood this blog for helpful
ReplyDeleteTyyyyyy
Deleteaapke notes uplod kro
ReplyDelete