कॉर्पल्स (carpals)
कॉर्पल्स (carpals):-
- ये अगले पैर के घुटने के जोड़ (knce joint) की हड्डियां है जो
- छोटी-छोटी हड्डियों से मिलकर बनी होती है।
- ये छः हड्डियां एक दुसरे के उपर दो पंक्तियों में विन्यासित रहती है।
- ऊपरो पंक्ति (proximal row) में कुल चार हड्डियां होती हैं जो मध्य से बाहर (medial to lateral ) की ओर क्रमश: निम्न हैं।
- Radial, Intermedial, Ulnar Accessory carpal bones.
- निचली पंक्ति (distal row) में कुल दो हड्डियां होती हैं जो मध्य से बाहर की और क्रमश: fused (2+3) carpal तथा 4 carpal होती है।
घोड़ा (Horse)
- इसमें कुल 7 हड्डियां होती है।
कुत्ता (Dog)
- इसमें कुल 7 हड्डियां होती है।
भड़ व बकरी (Sheep & Goat) :
- गौवंश के समान 6 हडिड्यां होती हैं।
सुअर (Pig) :
- इसमें कुल 8 हड्डियां होती है।
मुर्गा (Fowl)
- इसमें ऊपरी पंक्ति में दो हड्डियां होती है तथा निचली पंक्ति मेटाकॉर्पल (metacarpal) से मिश्रित (fused) हो जाती है।
- ऊपरी पंक्ति में radial व ulnar carpals पाई जाती है।
Good work bhai
ReplyDeleteThanks
DeleteNice
ReplyDeleteThanks
DeleteGood bhai
ReplyDeleteGajb bhai
ReplyDelete