पसलियाँ (Ribs)

पसलियाँ (Ribs) -



  • गौवंश (cattle) में पसलियों की 13 जोड़ी पायी जाती है जिनमें से 8 जोड़ी स्टर्नल (sternal ribs अर्थात् sternum से जुड़ी हुई) तथा 5 जोडी अस्टर्नल (asternal/floating ribs अर्थात् sternum से नहीं जुड़ी हुई) होती हैं।
  • ये लम्बी अस्थियां है जो फेफड़ो को घेरे रहती है तथा इनमें एक छड़ (shaft) व दो सिरे (extrimitlen) पाये जाते है।
  • Shaft में दो सतह ( surfnce) व दो किनारे (border) होते हैं।
  • Shaft का जो सिरा कशेरुकाओं के साथ जुड़ा रहता है उसे निकटस्थ सिरा (proximal extrimity) कहते हैं इस सिरे पर hend, neck व tubercle पाया जाता है। इस head के द्वारा यह वक्षीय कशेराका के capitular facet से जाकर जुड़ता है तथा tubercle कशेरुका के अनुप्रस्थ प्रवर्ध से जुड़ता है।
  • प्रथम 8 पसलियों के दूरस्थ सिरों (distal extrimities) में एक उपास्थि (cartilage) पाई जाती है जिसके द्वारा ये स्टर्नम से जुड़ती हैं तथा शेष पसलियाँ आपस में ही जुड़ी रहती है।



घोड़ा (Horse)


इसमें कुल 18 जोड़ी पसलियाँ होती है जिनमें से 8 जोड़ी स्टर्नल/स्थिर/वास्तविक होती है तथा शेष 10 जोड़ी अस्टर्नल/आभाषी होती है।

कुत्ता ( Dog)


इसमें कुल 13 जोड़ो पसलियाँ होती है जिनमें से 9 जोड़ी स्टर्नल व शेष 4 जोड़ी अस्टर्नल होती है।

सुअर (Pig)


इसमें कुल 14-15 जोड़ी होती है जिनमें से 7 जोड़ी स्टर्नल व शेष बची हुई अस्टर्नल होती है


मुर्गा (Fowl)

  • इसमें कुल 7 जोड़ी पसलियां होती है तथा प्रत्येक पसली के दो भाग होते हैं जिन्हें पृष्ठ व अधर भाग कहते हैं।
  • प्रथम दो पसलियां स्टर्नम तक नहीं पहुंचती।
  • क्रमांक 2 से 6 तक की पसलियों के पृष्ठ भाग में एक प्रवर्ध पाया जाता है जिसे अनसिनेट प्रवर्ध (uncinate process) कहते हैं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

टिबिया-फिबुला (Tibia-fibula)

कंकाल तंत्र (skeletal system)

रेडियस-अल्ना (Radius-ulna)